रायपुर

Raipur: भाजपा कार्यकर्ता से आगजनी का मामला, इस वजह से खुद को लगाया था आग, बदनामी की डर से रची थी साजिश

रायपुर। (Raipur) भाजपा कार्यकर्ता को आग लगाकर जान से मारने की घटना मामले में अब नया मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक राय का शादीशुदा महिला से अवैध संबंध था। घटना वाले रात महिला के साथ हुए विवाद के भाजपा कार्यकर्ता ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी. फिर बदनामी के डर से कहानी गढ़कर दूसरे को फंसाया। जबकि बीजेपी कार्यकर्ता ने पैसों की लेनदेन को लेकर मारने का आरोप लगाया था।

Bilaspur: दुल्हे को दहेज में नहीं मिली ऑडी कार, शादी के दिन भागा, दुल्हन से भी की पिटाई, दोपहर से शाम तक थाने में डटे रहे

जानकारी के मुताबिक (Raipur) यह मामला विधानसभा थाना क्षेत्र की है। 17 नवंबर की रात भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक राय के साथ आगजनी की घटना हुई थी। भाजपा कार्यकर्ता की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई कि आरोपी प्रणाम वर्मा उर्फ तूफान ने पैसों की लेन-देन के विवाद पर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगाया था. जिसमें वह 30 प्रतिशत तक झूलस गया था. (Raipur) जिसे इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में दाखिल किया गया था. भाजपा कार्यकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिर पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर बस्तर से गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान मामले का खुलासा हो गया. जिसमें षड्यंत्र की बात सामने आई.

Kanker: बाथरूम में लगा रखा था हिडन कैमरा, बनाता था लड़कियों का अश्लील वीडियो, युवती की गई नजर, तो मकान मालिक को दी जानकारी, आरोपी दामाद गिरफ्तार

इस घटना की गुत्थी सुलझने के बाद पुलिस भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 182/ 211 के तहत मामला दर्ज कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की तैयारी कर रही है. वहीं इस घटना में तूफान वर्मा को गिरफ़्तारी से उन्मोचित करने पुलिस ने कल कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया है. 307 हत्या का प्रयास का केस को विलोपित करने भी पुलिस कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत करेगी.

Related Articles

Back to top button