Chhattisgarh

Raipur: निवेशकों की राशि वापसी के लिए चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई जारी,अब तक 14 डायरेक्टर गिरफ्तार, 17 चिटफंड कंपनियों की संपत्तियों की पहचान

रायपुर।  चिटफंड कंपनियों में अपने गाढ़े पसीने की कमाई लगाने वाले निवेंशकों की राशी की वापसी के लिए कार्रवाई तेजी से जारी है। रायपुर जिले में ऐसी कंपनियों के संचालकों और कंपनियों की संपत्तियों की पूरी जानकारी प्रशासन द्वारा खंगाली जा रही है। अभी तक चिटफंड कंपनियां बनाकर निवेशकों से बड़ी रकम  जमा कराने वाले 14 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी रायपुर पुलिस ने कर ली है। इसके साथ ही निवेशकों की से जमा कराई गई राशी से कंपनियों द्वारा खरीदी गई संपत्तियों की जानाकरी भी जिला प्रशासन तेजी से जुटा रहा है।

अभी तक ऐसी 17 कंपनियों की संपत्तियों का प्रशासन ने पता लगा लिया है और इन संपत्तियों को नीलाम कर निवेशकों की राशी लौटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। चिटफंड कंपनियों के निवेशकों से जिले में 3 लाख 19 हजार 739 आवेदन मिले है। जिला स्तर पर इन आवेदनों की स्क्रुटनी कर ऑनलाइन एंट्री पूरी करी ली गई है।

चिटफंड कंपनियों और उनकी संपत्ति की जानकारी रायपुर सहित अन्य जिलों और राज्यों से भी एक़ित्रत की जा रही है। संपत्तियों की जानकारी मिलते ही उन्हें नीलाम करने की कार्रवाई की जाएगी।

चिटफंड कंपनियों के 14 डायरेक्टर गिरफ्तार- रायपुर पुलिस ने चिटफंड कंपनियों के 14 डायरेक्टरों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

Related Articles

Back to top button