रायपुर

Raipur: मारपीट कर मोबाइल फोन लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पैदल घर जाते वक्त आरोपियों ने दिया था लूट की वारदात को अंजाम, शिकायत के बाद पकड़ाए

रायपुर।  (Raipur) राजधानी में मारपीट कर मोबाइल लूटने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 20 नवंबर की है।

प्रार्थी राम सिंह साहू ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह कटोरा तालाब संत कंवर राम चैक पास सिविल लाईन रायपुर का निवासी है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि शाम को शास्त्री मार्केट से पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान काली मंदिर से पहले उत्कल नगर पास पीछे से 2 लड़के आए और प्रार्थी के साथ मारपीट कर मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। दोनों लड़के आपस में एक दूसरे का नाम आशीष त्रिपाठी एवं अब्दुल राशिद बोल रहे थे। (Raipur) जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 590/21 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

Crime: डबल मर्डर से फैली सनसनी, मंदिर के पुजारी और पूजारिन की बेरहमी से हत्या, परिसर में मिला खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस

(Raipur) वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ के बाद आरोपियों की पतासाजी में जुट गए। घटना स्थल व उसके आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही मुखबिर लगाकर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी आशीष त्रिपाठी एवं अब्दुल हासिम को गिरफ्तार किया गया।

Crime: बकरी चुराने की कोशिश करने वाले बदमाशों का पीछा कर रहे थे सब इंस्पेक्टर, बदमाशों ने की हत्या, सीएम ने 1 करोड़ रुपए के मुआवजे का किया ऐलान

पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 1 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी अब्दुल हासिम पूर्व में भी जेल निरूद्ध रह चुका है। 

Related Articles

Back to top button