रायगढ़

Raigarh: दस सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, मांग पूरी नहीं होने पर…..

नितिन@रायगढ़। छत्तीसगढ़ वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ रायगढ़ इकाई ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। टीवी टावर रोड स्थित पर्यवारण पार्क के मुख्य गेट पर वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ धरनें पर बैठे हुए है।

इनका कहना है की लंबे समय से अपनी मांगों को पूरा करवाने के मंशा से संघर्ष कर रहे है। लेकिन आज पर्यंत तक इनकी मांग पूरी नहीं हुई है। सरकार इनकी मांगो को नजर अंदाज कर रही है। कई बार धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराया गया, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया है। जिसके कारण अब छत्तिसगढ़ वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ रायगढ़ अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।

बता दें कि इस अनिश्चितकालीन धरने में रायगढ़ वन मंडल अंतर्गत कार्ययत समस्त लिपिक कर्मचारी बैठे है। और जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक अनशन जारी रखने की बात कह रहे है। वहीं इनके धरने में बैठने से आमजनों को परेशानी के साथ-साथ शासन को भी नुकसान होगा।

Related Articles

Back to top button