Chhattisgarh

Punjab: कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह देंगे इस्तीफा ?..शाम 4.30 बजे राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

 

नई दिल्ली। (Punjab) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार शाम चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक से पहले इस्तीफा देने का फैसला किया है। उनके करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री शाम करीब साढ़े चार बजे पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और अपने पद से इस्तीफा देंगे। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले दिन में अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की और उनके बार-बार ‘अपमान’ होने पर नाराजगी व्यक्त की।

Chhattisgarh: तृतीय लिंग समुदाय के 13 नव-नियुक्त आरक्षकों को सीएम ने दी बधाई, कहा- जीवन को दी एक नई दिशा

उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके करीबी विधायकों की चंडीगढ़ में उनके सरकारी आवास पर दोपहर दो बजे के बाद हुई बैठक में लिया गया।

एआईसीसी ने पंजाब (Punjab) कांग्रेस कार्यालय में शाम 5 बजे होने वाली सीएलपी की बैठक को अपनी मंजूरी दे दी, 50 से अधिक विधायकों ने पार्टी आलाकमान को लिखा कि अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री के रूप में बदल दिया जाए। राज्य में करीब चार महीने में चुनाव होने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button