राजनीति

Punjab: मुख्यमंत्री की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिजली बिल किया माफ, किसानों को लेकर कहा- अगर कोई आंच आई तो गर्दन पेंश कर दूंगा

चंडीगढ़। (Punjab) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी एक्शन में दिखे. अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों को बड़ी राहत दी है.  जिन किसानों के बिजली कटे हैं. उन सभी कनेक्शनों को फिर से बहाल करने की बात कहीं.

(Punjab)  पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को शपथ लेने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने एक आम आदमी को पंजाब की कमान सौंपी है. जिसके घर में छत नहीं थी, उसे आज कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री बना दिया. हड़ताल पर गए कर्मचारियों से सीएम ने उनकी बात को मानने का आश्वासन दिया है. कुछ समय की मौहलत भी मांग. जिनसे उनकी चिताओं को दूर किया जा सकें.  चरणजीत सिंह चन्नी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद रहे.

Chhattisgarh: टीएस सिंहदेव के दिल्ली दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर सीएम का पलटवार, बोले- रमन सिंह ख्याली पुलाव ना पकाएं

किसानों पर कोई आंच आए तो गर्दन भी पेंश कर देंगे

(Punjab) चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह केंद्र सरकार से अपील करेंगे कि तीनों कृषि कानूनों को तुरंत वापस लिए जाएं. अगर ये कानून वापस नहीं लिए गए तो किसानी खत्म हो जाएगी और पंजाब के हर परिवार पर फर्क पड़ेगा. पंजाब के किसान को कमजोर नहीं होने देंगे. चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर किसानों पर किसी तरह की आंच आई तो वह अपनी गर्दन पेश कर देंगे.

Schools Reopen: 5 महीने बाद फिर बजी स्कूलों की घंटी, 6 वीं से 8 वीं तक की कक्षाएं आज से शुरू, इस राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, मगर करना होगा गाइडलाइन का पालन

किसानों, गरीबों के लिए बड़ा ऐलान

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐलान किया कि सभी गरीबों के बिल माफ किए जाएंगे, कैबिनेट में इस फैसले को पास कर दिया जाएगा. हर किसी का पुराना बिल माफ कर दिया जाएगा. कांग्रेस हाईकमान ने 18 मुद्दे हमें पंजाब के लिए दिए हैं, हम इसी कार्यकाल में पूरा कर देंगे.

Related Articles

Back to top button