Uncategorized

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को समर्पित किया IIT भिलाई, 750 करोड़ रूपए की लागत से हुआ तैयार

दुर्ग। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 23 वें आईआईटी को राष्ट्र को समर्पित किया है। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में बने इस नवीन आईआईटी का पीएम मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन जम्मू कश्मीर से किया है। कैम्पस में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

वीओ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भिलाई में 350 एकड़ में पूर्ण रूप से विकसित आईआईटी को राष्ट्र के नाम समर्पित कर नई सौगात दी है। करीब 750 करोड़ रूपए की लागत से बने इस कैंपस का पीएम मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। भिलाई में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आईआईटी का कैंपस इकोफ्रेंडली के रूप में विकसित किया गया है। जहां आधुनिक क्लासरूम, हॉस्टल, लैब सभागार और लाइब्रेरी जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। वर्तमान आईआईटी में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के 700 से भी ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि देश के लिए सौभाग्य का विषय है, कि प्रधानमंत्री ने यह सौगात दी है, छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली है कि पीएम ने आईआईटी भिलाई को राष्ट्र को समर्पित किया है। इसके लिए पूरा छत्तीसगढ़ उनका आभारी है मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं और अब आईआईटी भिलाई राष्ट्र को समर्पित होने के बाद अच्छा कार्य करेंगे। उनके पढ़ाई में भी उत्साह आएगा और पूरे मनोबल के साथ पढ़ाई करेंगे। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है कि 2047 तक भारत पूर्ण रूप से विकसित बनेगा, छत्तीसगढ़ भी विकसित होगा और इसमें आईआईटी भिलाई का योगदान होगा आज आईआईटी परिसर समर्पित हुआ है बच्चों के लिए अच्छा वातावरण होगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहां की कांग्रेस पार्टी डूबती नैया हो गई है बड़े-बड़े लोग कांग्रेस को छोड़कर नया ठिकाना खोज रहे हैं, ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री का बयान हास्यांत्मक लगता है।

Related Articles

Back to top button