Chhattisgarh

Dhamtari प्राणघातक हमले का 10 वां आरोपी गिरफ्तार, 2 महीने से थी पुलिस को तलाश, 9 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

संदेश गुप्ता @ धमतरी। (Dhamtari) धमतरी प्राणघातक हमले का 10 वें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 2 महीने से पुलिस को आरोपी की तलाश थी। जबकि इस मामले से जुड़े 9 आरोपी को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि (Dhamtari) मगरलोड चौकी करेली बड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवांगाव में  1 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे आरोपी निखिल राव ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक चम्पू नवरंगे, दिनेश टण्डन, सागर गिलहरे का रास्ता रोककर लाठी, डण्डा  लोहे के रॉड  चाकू से प्राणघातक हमला कर हत्या का प्रयास किया था। उनकी मोटरसाइकिल को भी लाठी से तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाया गया था।

(Dhamtari) चंपू नवरंगे की रिपोर्ट पर थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर में आरोपी निखिल राव एवं अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया।  थाना मगरलोड, जिला धमतरी का होने से थाना मगरलोड में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपियों पर  धारा 341,147, 148, 149, 427, 324,307 भादवि एवं धारा 3(1)(द),3(1)(ध), 3(2)(Vक),3(2)(V)एससी/एसटी एक्ट एवं 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

इस दौरान पुलिस ने कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर आरोपियों के घर में दबिश दिया। जिसमे आरोपी मनीष निषाद, परेश उर्फ पप्पू कंसारी, देव उर्फ देवेंद्र देवांगन, मोहम्मद अख्तर खान उर्फ अजहर उर्फ अक्कू, प्रदीप उर्फ़ भुरू कश्यप,  मिथुन राजपूत, चंदन जयन कपिल ठाकुर एवं महेश ध्रुव को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की गई।

मामले का मुख्य आरोपी निखिल राव निवासी गोबरा नयापारा फरार था। जिसकी तलाश की जा रही थी। जिसे अब रायपुर से गिरफ्तार कर लाया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है कार्यवाही में करेली बड़ी चौकी प्रभारी सन्तोष सिंह और स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

Back to top button