बिज़नेस (Business)

Petrol- Diesel Price: पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ या महंगा..फटाफट चेक करिए आज का नया रेट

नई दिल्ली। (Petrol- Diesel Price) अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। कल इन दोनों की कीमतों में सात दिनों के बाद 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी।

दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.34 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर पर रहा। (Petrol- Diesel Price) तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.34 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

(Petrol- Diesel Price) कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेट क्रुड 1.30 डॉलर प्रति बैरल उतरकर 71.69 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.81 डॉलर प्रति बैरल टूटकर 67.59 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Bribe: 20 हजार की रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार, ठेकेदार से बिल पास के एवज में मांगी थी घूस

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये/लीटर)——(डीजल रुपये/लीटर)

दिल्ली————— 101.34—————— 88.77

मुंबई-—————107.39—————— 96.33

चेन्नई—————-99.08 -—————–93.38

कोलकाता————101.77—————-—91.84

Related Articles

Back to top button