बिज़नेस (Business)

Petrol- Diesel Price: दिवाली पर लोगों को मिली दोगुनी खुशी ! 10 राज्यों ने घटाए वैट, इतने रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली। (Petrol- Diesel Price) दिवाली पर मोदी सरकार ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है। पेट्रोल-डीजल की की एक्साइज ड्यूटी घटने से आम जनता को काफी राहत मिली है। पेट्रोल में 5 रुपये और डीजल में 10 रुपए वैट में कटौती की गई है।  केंद्र सरकार के ऐलान के बाद NDA शासित राज्यों में भी वेट घटाया गया है।

Rajnandgaon: शाम 4 बजे होगा देवव्रत सिंह का अंतिम संस्कार, हृदय गति रुकने से हुआ था निधन

राज्यों ने 7 रुपये तक की कटौती की है। 10 राज्यों ने वैट कटोती का ऐलान कर लोगों को दोगुनी खुशी दी है। जिन राज्यों में वैट कटोती की गई है, (Petrol- Diesel Price) इनमें यूपी, गुजरात, बिहार, गोवा, कर्नाटत, उत्तराखंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश हैं. यूपी में पेट्रोल में 7 रुपए और डीजल में 2 रुपए लीटर वैट घटाया गया है। जिससे पेट्रोल-डीजल 12-12 रुपये सस्ते हो गये हैं।

Chhattisgarh: हृदय गति रुकने से विधायक देवव्रत, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, सीएम ने जताया शोक

कुछ राज्यों ने वैट घटाने का किया ऐलान

(Petrol- Diesel Price) वहीं कुछ राज्यों ने वैट घटाने का ऐलान किया है। जिनमें गुजरात, गोवा, कर्नाटक, असम, मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम ने पेट्रोल और डीजल पर 7 रुपये लीटर वैट घटाने का ऐलान किया है.  यहां भी  NDA शासित सरकार है। इन राज्यों में एक्साइज ड्यूटी में केंद्र की कटौती और राज्यों के वैट में कमी से लोगों को दोहरा फायदा मिलेगा.

Related Articles

Back to top button