रायपुर

Pegasus Spyware Case: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 21 जुलाई को राजीव भवन में संवाददाताओं से करेंगे चर्चा, 22 जुलाई को राजभवन मार्च

रायपुर। (Pegasus Spyware Case) केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देश के कैबिनेट मंत्री, संवैधानिक पदों पर आसीन अधिकारियों, भारत के सुरक्षा बलों के वर्तमान और पूर्व प्रमुख, विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं, पत्रकारों, वकीलों के सेल फोन की विदेशी कंपनी-पेगासस द्वारा निर्मित एप के माध्यम से अवैध और असंवैधानिक रूप से हैकिंग कर जासूसी किये जाने का खुलासा हुआ है, जो बेहद निंदनीय है।

(Pegasus Spyware Case) आज के ताजा खुलासे से पता चला है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व उनके कार्यालयीन कर्मचारियों का भी सेलफोन को भी हैक कर लिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पाइवेयर पेगासस का इस्तेमाल 2019 के संसद के आम चुनावों के दौरान सेल फोन को हैग करने के लिये भी किया जा रहा था। पेगासस स्पाइवेयर और सभी एनएसओ उत्पाद एजेंसियों ने विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, वकीलों और कार्यकर्ताओं के फोन हैक करने के लिये स्पाइवेयर खरीदा एवं दुरूपयोग कर प्रजातांत्रिक मूल्यों की हत्या किया है।

Bhupesh cabinet meeting ends: 11 वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल, 8 वीं से ऊपर के बच्चों के लिए पोटाकेबिन शुरू करने की अनुमति, कैबिनेट की 38 वीं बैठक में 39 विषयों पर हुई चर्चा

(Pegasus Spyware Case) सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच व गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।

Corona: खुल सकते हैं प्राइमरी स्कूल, कोरोना की तीसरी लहर के मंडराते खतरे के बीच ICMR ने किया ये इशारा, जानिए

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया के निर्देशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम पेगासस स्पाइवेयर मुद्दे को लेकर 21 जुलाई 2021 को दोपहर 1 बजे प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन के प्रथम तल स्थित पत्रकारवार्ता कक्ष में संवाददाताओं से चर्चा करेंगे। 22 जुलाई को दोपहर 1 बजे पेगासस मामले में विरोध स्वरूप गृहमंत्री अमित शाह के त्यागपत्र और सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर कांग्रेसजनों द्वारा राजीव भवन से राजभवन मार्च किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button