कोरबा

NTPC कोरबा में मनाया गया पराक्रम दिवस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया गया नमन

कोरबा।  आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत की आज़ादी के मुख्य सेनानी  नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 जयंती के अवसर पर एनटीपीसी कोरबा ने नेताजी को नमन करते हुए उनकी जयंती मनाई|

कार्यक्रम में नेताजी के जीवन मूल्यों से परिचित कराने के उद्देश्य से पी राम प्रसाद (महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा भारत की आज़ादी में नेता जी के एहम योगदान के बारे में बात की एवं उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण किया|

कार्यक्रम में भानु सामंता (महाप्रबंधक राखड़ प्रबंधन), एसएस झा (महाप्रबंधक तकनिकी सेवाएं), ललित रंजन मोहंती (महाप्रबंधक प्रचालन), मनोरंजन सारंगी (अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन), यूनियन एवं एसोसिएशन के अधिकारी गण एवं मानव संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी भी  उपस्थित थे| पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं

Related Articles

Back to top button