देश - विदेश

ईरानी यात्री जेट में बम की खबर, दिल्‍ली-जयपुर में लैंडिंग की इजाजत नहीं, चीन की तरफ बढ़ी फ्लाइट

नई दिल्ली। भारतीय हवाई क्षेत्र में ईरानी यात्री जेट में ‘बम होने की धमकी’ मिली है. ये विमान चीन जा रहा है. इसके बाद इंडियन एयरफोर्स को अलर्ट किया गया और कई IAF जेट्स ने उड़ान भरी है. विमान में बम की सूचना होने के बाद जोधपुर और पंजाब से एयरफोर्स के सुखोई-30 लड़ाकू जेट्स ने विमान की निगरानी करने के लिए उड़ान भरी. कहा जा रहा है कि ईरान का यात्री जेट अब चीन की ओर बढ़ रहा है. सुरक्षा एजेंसियां विमान की निगरानी कर रही हैं.

जानकारी के मुताबिक तेहरान से चीन जाने वाली एक फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना मिली. तेहरान से चीन जा रहे विमान में बम की खबर के बाद उसने दिल्‍ली में इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. जिसे नामंजूर किए जाने के बाद फ्लाइट चीन की तरफ बढ़ गई और भारतीय हवाई सीमा को छोड़ दिया.

एयर ने दिल्ली हवाई अड्डे के एटीसी से किया संपर्क

सूत्रों के हवाले से कहा गया कि ईरान के तेहरान से चीन में ग्वांगझू के रास्ते में महान एयर ने दिल्ली हवाई अड्डे के एटीसी से संपर्क किया था. एयरलाइन को दिल्ली में तत्काल लैंडिंग करने के लिए बम की धमकी मिली थी. दिल्ली एटीसी ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया लेकिन विमान के पायलट ने मना कर दिया और भारतीय हवाई क्षेत्र छोड़ दिया.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल को फ्लाइट से मिली सूचना

बताया जा रहा था जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था. एयर ट्रैफिक कंट्रोल को यह सूचना फ्लाइट से मिली. जिसके बाद तमाम एजेंसियों को यह जानकारी दी गई. फिलहाल ये फ्लाइट अभी कहां है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. इसके बारे में दिल्ली फायर विभाग को भी सूचना मिली है. दिल्ली पुलिस और बाकी एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गईं हैं. इस जानकारी के मिलने के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को आगाह किया गया है.

Related Articles

Back to top button