रायपुर

Chhattisgarh: प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से बातचीत का नहीं निकला सकारात्मक परिणाम, फेडरेशन अध्यक्ष ने कहा- जब तक नहीं सौपी जाती रिपोर्ट, सीएम से नहीं करेंगे मुलाकात

रायपुर। (Chhattisgarh) वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर सहायक शिक्षकों का आंदोलन जारी है। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा आलोक शुक्ला सहायक शिक्षकों का प्रतिनिधियों की हुई वार्ता में मांग को लेकर कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है। जिससे पहले ही दौर की वार्ता विफल हो गई। बता दें कि वेतन विसंगति की मांग को लेकर सहायक शिक्षक 11 दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं।

School Reopen: Omicron के बीच सरकार का बड़ा फैसला, कल से खुलेंगे स्कूल

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा आलोक शुक्ला ने शिक्षको के मंडल को बताया कि सितंबर महीने में सीएम के निर्देश पर वेतन विसंगति दूर करने के लिए कमेटी बनी हैं. उसके अंतिम दौर की बातचीत मंगलवार को होगी। जिसमें वेतन विसंगति को लेकर रिपोर्ट तैयार होगी। फिर सीएम को सौपी जाएगी।

Korba: हटाए गए विद्यालय के प्राचार्य, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, ये हैं आरोप

सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी नहीं जाएगी तब तक मुख्यमंत्री द्वारा इस पर निर्णय लेना संभव नहीं है। जब तक कमेटी मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट नहीं सौपेगी तब तक सहायक शिक्षक मुख्यमंत्री से नहीं मिलेंगे।

गौरतलब है कि सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ वेतन विसंगति को लेकर 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. बुधवार को सहायक शिक्षक संघ ने ‘जेल भरो’ आंदोलन के तहत प्रदर्शन स्थल से रैली निकाली थी. जिसे पुलिस बल ने सप्रे स्कूल के पास रोका गया था. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और प्रदर्शन किया था. पुलिस बल और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमाझटकी भी देखने को मिली थी.

Related Articles

Back to top button