मुंगेली

Mungeli: बूचड़खाने जाने से बची 38 गाय और बछड़े, पुलिस और गौ सेवकों ने घेराबंदी कर पकड़ा, 2 आरोपी गिरफ्तार

नवनीत शुक्ला@मुंगेली। (Mungeli) जिले में घेराबंदी कर गायों और बछड़ों से भरी ट्रक को पुलिस गौ सेवकों ने पकड़ा है। गायों एवं बछड़ों को ट्रक में भरकर बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। पुलिस एवं गौ सेवकों ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा है।

(Mungeli) बता दें कि ग्रामीणों की सूचना पर लौदा खपरी खार के पास बीती रात ग्रामीणों ने संदिग्ध ट्रक को देखा आसपास में 6 बाहरी व्यक्ति द्वारा गायों को ट्रक में ग्रामीणों ने भरता देखा। (Mungeli) जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पथरिया पुलिस को दी। सूचना दी जिस पर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी किया गया।

इससे पहले ही ट्रक को बूचड़खाना ले जा पाते ट्रक सहित 2 युवकों को पकड़ लिया गया। ट्रक में करीब 38 गाय और बछड़े भरे हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। जिनका नाम समीर खान नागपुर (34) वर्षीय और गोपी यादव (34) वर्षीय है।

Chhattisgarh: एयरपोर्ट क्वालिटी सर्वे: रायपुर ने हासिल किया पहला स्थान, ईस्टर्न रीजन के इन बड़े एयरपोर्ट को छोड़ा पीछे

दोनों हमीद नगर यशोधरा नागपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Back to top button