Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
बीजापुर

Bijapur: नक्सली की घर वापसी, 8 लाख रुपए के इनामी माओवादी का सरेंडर, इन्द्रावती एरिया कमेटी के मिलिट्री प्लाटून का कमांडर,

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत एक इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है।  आत्मसमर्पित नक्सली की पहचान मीठू कश्यप उर्फ फगनू के रूप में हुई है। जो कि डिविजनल कमेटी अन्तर्गत इन्द्रावती एरिया कमेटी के मिलिट्री प्लाटून नम्बर 16 के डिप्टी कमाण्डर था। उस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

जानकारी के मुताबिक मीठू कश्यप उर्फ फगनू  मिलिट्री प्लाटून नम्बर 16 डिप्टी कमाण्डर था।  माओवदी संगठन में 2008 में प्लाटून सदस्य के रूप मे भर्ती किया गया। तीन माह तक भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत मिरतुर क्षेत्र में भ्रमण किया बाद माड़ डिविजन के जाटलूर एलओएस कमाण्डर जरीना के साथ 1 वर्ष तक माड़ क्षेत्र में कार्य किया।

सितम्बर 2009 को माड़ डिविजन डीव्हीसीएम रणदेर का सुरक्षा गार्ड का कार्य किया, अगस्त 2012 में कुतूल एरिया में प्रशिक्षण दिया गया उसके बाद पुनः सुरक्षा गार्ड डयूटी हेतु भेज दिया गया । सितम्बर 2012 में प्रशिक्षण उपरान्त इन्द्रावती एलओएस कमाण्डर के साथ फरवरी 2013 तक कार्य किया । मार्च 2013 में प्लाटून नम्बर 16 में सेक्शन ए डिप्टी कमाण्डर का कार्य दिया गया जहा 2015 तक कार्य किया । अगस्त 2015 में गरियाबंद विस्तार एरिया में कार्य हेतु भेजा गया । जून 2016 को वापस माड़ डिविजन में आकर प्लाटून नम्बर 16 में कार्य किया । सितम्बर 2016 सेक्शन बी का कमाण्डर बनाया गया जहां अक्टूबर 2018 तक कार्य किया । नवम्बर 2018 को 16 नम्बन प्लाटून डिप्टी कमाण्डर की जिम्मेदारी दी गई । जहां लगातार कार्य किया । संगठन में एसएलआर रायफल धारित करता था ।

विभिन्न नक्सली घटनाओं में रह चुका है शामिल

माओवादी घटना दिसम्बर 2009 को कंपनी नम्बर 01 के साथ जिला नारायणपुर थाना ओरछा क्षेत्र बटटूम में पुलिस पार्टी पर एम्बुश लगाकर फायरिंग की घटना में शामिल, घटना में 02 जवान शहीद हुए एवं 02 इंसास रायफल लूट लिये , 7 फरवरी 2019 को इंद्रावती एरिया में ताड़बल्ला -बोड़गा के बीच जंगल में प्रशिक्षण शिविर में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेढ़ में शामिल । आत्मसमर्पण करने पर इन्हे उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् रूपये 10000 रुपए नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button