नारायणपुर

Narayanpur: डीआरजी व नक्सलियों की मुठभेड़, मारा गया कंपनी कमांडर, 10 लाख रुपए का था इनाम, सर्चिंग के दौरान शव बरामद

नारायणपुर। (Narayanpur) डीआरजी व नक्सलियों की मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी कंपनी कमांडर मारा गया. जिसके बाद इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है.  घटना की पुष्टि नारायणपुर एसपी जीएस जायसवाल ने की है.

जानकारी के मुताबिक डीआरजी का बल नारायणपुर (Narayanpur) के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन के लिए निकला था. डीआरजी की टीम बहेकर के जंगलों में पहुंची तब पहाड़ी में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने नक्सलियों की फायरिंग का मुहतोड़ जवाह दिया. फायरिंग रुकने के बाद जवानों  ने इलाके में सर्चिंग की.

Dhamtari: कोचिंग से घर लौट रही छात्रा के साथ तीन अज्ञात युवकों ने किया दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

(Narayanpur) इस दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव और एक Ak 47 बरामद किया गया है. नक्सली के शव की शिनाख्त करवाई गई, जिसकी पहचान कंपनी नंबर 6 पीपीसी प्लाटून नंबर 1 के कंपनी कमांडर साकेत नरेटी के रूप में की गई है. साकेत नरेटी कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के बुधाकुरसे गांव का रहने वाला था.

Related Articles

Back to top button