जिलेछत्तीसगढ़धमतरी

Video: मेरी प्लेन पीने की आदत है..तो मसाला क्यों पियूंगा—


संदेश गुप्ता@धमतरी। राजनीति में अक्सर नेेता ऐसे बयान दे जाते हैं, जो मूल मुद्दे से ज्यादा चर्चित और विवादित हो जाते हैं। धमतरी में भी ऐसा ही कुछ हो गया जब भाजपा किसान नेता ने एक अजीब सा बयान दे दिया।

दरअसल राज्य सरकार के खिलाफ भाजपाइयों ने मोर्चा खोला, और प्रति एकड़ 3 बोरी वर्मी कंपोस्ट खाद खरीदने के आदेश का विरोध किया। इस मामले में किसान मोर्चा ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा। इसके बाद मीडिया के सामने अपनी बात रखी। इसी दौरान किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष महावीर सिन्हा ने कहा कि, सरकार किसान को मजबूर करके खाद बेचना चाह रही है, इस बात को समझाने के लिए नेता जी ने ये कह डाला कि ……

“अगर मेरी देसी प्लेन शराब पीने की है तो मैं प्लेन ही पियूँगा, मसाला शराब नही पियूँगा, इसी तरह जो खाद मुझे डालना है वो मैं अपने मन से डालूंगा सरकार के मन से नही”विरोध के तरीके, उसकी भाषा और शैली काफी महत्वपूर्ण होती है। ये किसान नेता भी अपनी बात कोई और उदाहरण देकर कह सकते थे, लेकिन शराब का उदाहरण देना, चौकाने वाला है, बहरहाल धमतरी नेता जी के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: