मुंगेली

Mungeli: जांच के लिए पहुंची मुंगेली और लोरमी से ऑफिसर की टीम, इधर मौके से नदारद रहे सरपंच और रोजगार सहायक, ग्रामीणों में आक्रोश

गुड्डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) जिले के लोरमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत डिंडोल में जहां सरपंच द्वारा विभिन्न कार्यों की अनियमितता की शिकायत पर मुंगेली और लोरमी से आफिसर टीम जांच के लिए पहुंचे। सूचना के बाद भी सरपंच, रोजगार सहायक सचिव मौके से नदारद थे। (Mungeli) जिससे लोगों में आक्रोश था। वही लोगों का कहना है कि मनरेगा के तहत जो कार्य कराये गए उसमें फर्जी मास्टर रोल बनाया गया। जो लोग कोरोना काल में बाहर गए उनका भी मास्टर रोल तैयार किया गया है।

(Mungeli) इधर जांच अधिकारी का कहना है कि उपसरपंच और पंचगणों के द्वारा जो शिकायत दर्ज कराया गया हैं। जिसमें लगभग 7 से 8 लाख की गड़बड़ी की बात कही गई है। जिसके जांच के लिए आए तो मौके पर सरपंच, सचिव उपस्थित नहीं रहे। उसकी जांच की जाएगी।  जांच में जो भी निकल के आयेगा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button