Uncategorized

Mungeli: स्कूल के 100 मीटर के भीतर क्या आप भी चला रहे पान गुटखा की दुकान…तो पढ़िए ये खबर

गुड्डू यादव@मुंगेली(Mungeli) जिले में स्कूलों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए स्कूल परिसर से 100 मीटर की परिधि में पान गुटखा बेचने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवीन भगत ने आज जिला मुख्यालय स्थित बीआर साव शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर से 100 मीटर की परिधि में पान गुटखा बेचने वाले राजा पान सेंटर ( राजा देवांगन) राकेश पान पैलेस ( राकेश देवांगन), संतोष पान सेंटर ( संतोष देवांगन) और बल्लू पान ठेला ( बल्लू कुम्भकार) के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की।

Chhattisgarh में आज मिले कोरोना के 35 नए मरीज, इन जिलों में सबसे अधिक संक्रमित आए सामने, 1 मरीज ने तोड़ा दम

(Mungeli) साथ ही पान मसाला दुकानों और ठेला को तत्काल प्रभाव से बंद कर दुकानो को सील किया गया। (Mungeli) इस पूरी कार्यवाही के दौरान  राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button