देश - विदेश

Mukesh Ambani को धमकी भरे ई-मेल भेजने के मामले में तेलंगाना और गुजरात से दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने शनिवार को तेलंगाना और गुजरात से दो युवकों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पिछले आठ दिन में अंबानी को भेजे गए छह अलग-अलग ई-मेल में उनसे 900 करोड़ रुपये की मांग की थी. वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी एक-दूसरे को नहीं जानते और वे अलग-अलग काम करते हैं. उन्होंने बताया कि ये ई-मेल पिछले आठ दिन में अंबानी की कंपनी की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए थे और भुगतान न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी.

अधिकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों में से एक की पहचान गणेश रमेश वनरापति (19) के रूप में हुई है, जिसे मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने तेलंगाना के वारंगल से पकड़ा. वहीं, दूसरे व्यक्ति को गुजरात से पकड़ा गया और उसकी पहचान राजवीर सिंह खांट (20) के रूप में हुई है. हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें. उन्होंने कहा कि पता चला है कि आरोपियों ने अलग-अलग ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया था. अधिकारी ने स्पष्ट किया कि गुजरात से गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजवीर खांट के रूप में हुई, न कि शादाब खान के रूप में, जैसा कि एक पुलिस अधिकारी ने दिन में कहा था. जांच के अनुसार, खांट ने शादाब खान नाम से बनाई गई ई-मेल आईडी का इस्तेमाल किया था. अधिकारी ने कहा, “खांट शादाब खान नाम से बनाई गई ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर रहा था. उसने अंबानी को पांच ई-मेल भेजकर 400 करोड़ रुपये की मांग की थी, जबकि वनरापति ने अंबानी को एक ईमेल भेजा था, जिसमें 500 करोड़ रुपये की मांग की गई थी.”

पुलिस के मुताबिक, 27 अक्टूबर को अंबानी के कार्यालय को एक ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसे भेजने वाले ने 20 करोड़ रुपये की मांग करते हुए कहा था, “यदि तुम (अंबानी) हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे, तो हम तुम्हें जान से मार देंगे. हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर हैं. पुलिस ने कहा कि अगले दिन 200 करोड़ रुपये की मांग करते हुए एक और ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें धमकी दी गई थी कि “अगर मांगें पूरी नहीं की गईं, तो डेथ वारंट जारी किया जाएगा.”

Related Articles

Back to top button