कबीर धाम(कवर्धा)

Kawardha विवाद मामले में गिरफ्तार लोगो को बिना शर्त रिहा करने कर रहे थे पैदल मार्च, पुलिस ने जोगी कॉग्रेस को कुंडा में ही रोका, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कवर्धा। (Kawardha) कवर्धा हिंसा मामले में गिरफ्तार हुए सभी नागरिकों को निशर्त रिहा करने की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस ने कुंडा से पंडरिया तक की पैदल यात्रा निकाली। जिसे पुलिस ने कुंडा में ही रोक लिया।

जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता जहां इकठ्ठा हुए, वही पर पुलिस ने चारों तरफ़ से घेरा लगा कर रोक लिया। जिसके कारण कार्यकर्ता आगे ही नहीं बढ़ पाये।

अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की हम सभी कार्यकर्त्ता शांति पूर्वक पैदल पंडरिया के लिये निकल रहे थे। (Kawardha) पूर्व तय कार्यक्रम के तहत हम सभी कुंडा से मोहगांव, पलानसरी, परसवारा होते पंडरिया जाते सभी गांव के नागरिक रास्ते में रैली में शामिल होते जाते। मगर प्रशासन के द्वारा हमें आगे जाने ही नहीं दिया गया।

(Kawardha) अश्वनी यदु ने कहा की हमारे द्वारा  राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया और ये मांगे रखी गई की सभी लोंगो को बिना शर्त रिहा किया जाये। ताकि मामला यही शांत हो जाये। आगे हमारे पार्टी के नेता प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी एवं विधायक लोरमी धर्मजीत सिंह राज्यपाल से मुलाक़ात कर इस विषय पर संज्ञान लेने एवं बिना सर्त रिहा करने की मांग रखेंगे।

Related Articles

Back to top button