छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

शिव दरबार में श्रद्धा का जनसैलाब

जयप्रकाश साहू@बलौदाबाजार. सावन के तीसरे सोमवार को भी शिव भक्त कांवरियों का जन सैलाब रहा हैं. हम बात कर रहे है बलौदाबाजार जिले के कसडोल नगर का, जी हाँ कसडोल नगर से 45 किलोमीटर दूर ग्राम खरौद में स्थित एक विशाल शिव मंदिर हैं , जहां सावन के मौसम में शिव भक्तों का तांता सा लग जाता हैं, शिव भक्तों में न सिर्फ बुजुर्ग बल्कि युवाओं में भी शिव भक्ति का असर दिखा. आज कसडोल नगर से ग्राम खरौद शिव दर्शन के लिए डीजे के धुन में भक्त नाचते और भक्ति में लीन पैदल निकल पड़े.

सावन के मौसम में शिव भक्ति में लीन भक्तों की भक्ति देखते नहीं बनती भक्त अपनी मन्नत को लेकर कई किलोमीटर पैदल चलकर शिव दर्शन को जाकर जल अभिषेक करते हैं. लोगों का ऐसा मानना हैं कि लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिरखरौद 6 वीं शताब्दी का निर्माण है जो कसडोल से 45 किलोमीटर की दूरी में ग्राम खरौद में स्थित हैं। लक्ष्मेश्वर मंदिर 110 फीट लंबा और 48 फीट चौड़ा हैं, जो पूरे साल भक्त शिव दर्शन के लिए जाते हैं. वही सावन के मौसम और सोमवार को सैकड़ो श्रद्धालु एक साथ पहुंचते हैं,,,

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: