जिले

Marwahi: नागरिक मंच ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, जमकर की नारेबाजी, जानिए वजह

बिपत सारथी@पेंड्रा। (Marwahi) नागरिक मंच ने पेंड्रा तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा व जमकर नारेबाजी की व अपना आक्रोश तहसीलदार पेंड्रा द्ववारा जारी भूमि अहस्तांतरण के विज्ञापन को वापस लेने की मांग की।

ज्ञापन में नागरिकों ने बताया कि तहसीलदार पेण्ड्रा द्वारा इश्तहार में चार अलग-अलग खसरा नंबर की जमीनों को वक्फ बोर्ड के नाम हस्तांतरित किये जाने का उल्लेख किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वास्तव में पेंड्रा में एक समुदाय के कुछ सक्रिय लोगों के द्वारा पूर्व में शासन द्वारा प्रदत्त इन जमीनों में से कबरिस्तान मद में आरक्षित भूमि पर व्यवसायिक काम्पलेक्स का निर्माण करा अवैध वसूली की जा रही थी। जिस पर शिकायत होने पर शासन द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया था।

जिससे निर्माण कार्य अधूरा रहा उक्त लोग कुछ दिन शांत रहने के फिर से तहसीलदार पेंड्रा के समक्ष भ्रामक जानकारी प्रदान कर चोरी छुपकर उपरोक्त कार्यवाही कर रहे है जिससे उक्त खसरा नंबरो में सालों से मकान बनाकर रह रहे लोगो को विस्थापित कराये जाने तथा उक्त भूमि का व्यवसायिक उपयोग किये जाने की मंशा से उपरोक्त कार्यवाही की जा रही है।

National: तिहाड़ जेल में एक और कैदी की हुई मौत, पिछले 8 दिनों में 5 की मौत, मजिस्ट्रियल जांच जारी

जिससे जनसामान्य में असुरक्षा की भावना की साथ ही साथ शासन के प्रति नाराजगी उत्पन्न कर नगर में अशांत एवं वर्गसंघर्ष का वातावरण निर्मित किये जाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि छत्तीसगढ शासन की महत्वपूर्ण भूमि जो शहर सीमा के अंदर है जिसका उपयोग नवनिर्मित जिले में आवश्यक कार्यालय अथवा जनसुविधा उपयोग हेतु भूमि को एक समुदाय विशेष को हस्तांतरित कर जनमानस में आकोस उत्पन्न करने का कुत्सित प्रयास किया गया है।

National: क्या राहुल गांधी का रुख देखकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के तेवर हुए ढीले, पढ़िए पूरी खबर

नागरिक अधिकार मंच के सदस्यों ने इस प्रकरण की सूक्ष्म जाँच कराकर जनमानस की आशा के अनुरूप अवैधानिक कार्यवाही को निरस्त कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button