जिले

Marwahi: निजी स्कूल और बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल के 47 छात्र संक्रमित, कलेक्टर आश्रम एवं छात्रावासों को बंद करने का दिया आदेश, अब तक 100 से अधिक संक्रमित

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में कोरोना वायरस एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है, हर रोज तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच मरवाही विकासखंड के 47 छात्रों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह सभी छात्र मरवाही के एक निजी स्कूल और सिवनी के शासकीय बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल के हैं।

बड़ी संख्या में छात्रों के संक्रमित होने के बाद कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज से जिले के सभी शासकीय और निजी स्कूलों के साथ सभी आश्रम एवं छात्रावासों को आगामी आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया है।

वही पेंड्रारोड एसडीएम सहित गौरेला रेस्ट हाउस के चार कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज जिले में 62 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, अब तक जिले में कुल 170 मरीजों की पहचान हो चुका है।

Sarguja पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे का कारोबार करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, ग्राहकों की तलाश में पहुंचे थे सुभाषनगर

पिछले तीन दिनों में 100 से अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद और अधिक संख्या में छात्रों के संक्रमित होने के बाद से ही जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है। जिसके रोकथाम के लिए जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश सहित जिले में पहली कक्षा से बारहवीं तक के शासकीय एवं निजी स्कूल, छात्रावास को बंद किया गया है।

Related Articles

Back to top button