बिज़नेस (Business)

LPG Cylinder: आम आदमी को बड़ा झटका, महंगा हो गया गैस सिलेंडर, जानिए आपकी रसोई गैस का दाम कितना बदला..

नई दिल्ली। (LPG  Cylinder) पेट्रोलियम कंपनी ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस के दाम में 25 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़त सोमवार से लागू होगी. इस बढ़त के बाद दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 859.5 रुपए होगी. बाकी शहरो की बात करें तो कोलकाता में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 886 रुपये का, मुंबई में 859.5 रुपये और लखनऊ में  897.5 रुपये का हो गया है.

(LPG  Cylinder) इसी तरह 19 किलो के कॉमर्शिययल सिलेंडर का दाम में भी 68 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में इसका दाम बढ़कर 1618 रुपये हो गया है.

Chhattisgarh: सरगुजिहा, सादरी, भतरी, गोंडी, हल्बी, कुडुख में होगी पढ़ाई, मुख्यमंत्री की घोषणा, स्कूल शिक्षा विभाग ने विषय-विशेषज्ञों से पुस्तकें तैयार कर भेजा स्कूलों को

गौरतलब है कि (LPG  Cylinder) तेल कंपनियां हर महीने की पहली और पंद्रह तारीख को रसोई गैस के दाम की समीक्षा करती हैं. इसके पहले 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़त की थी.

J-K: आतंकियों की नापाक हरकत, बीजेपी नेता की गोली मारकर की हत्या, उमर अब्दुला ने ट्वीट कर की नाराजगी की जाहिर, तो बीजेपी ने बताय़ा- निदंनीय

Related Articles

Back to top button