रायपुर

Chhattisgarh में बढ़ रहे आत्महत्या के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने व्यक्त की चिंता, कहा- प्रदेश में हर माह 575 लोग कर रहें हैं खुदकुशी

रायपुर। (Chhattisgarh) नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में करीब 15 हजार लोगों के आत्महत्या के मामले दर्ज किए गए हैं। जो चिंता का विषय है। प्रदेश में हर माह करीब 575 लोगों में आत्महत्या की है। हर 24 घंटे के भीतर 19 लोग आत्महत्या कर रहे हैं। एक औसतन हर ढ़ेड़ घंटे में एक व्यक्ति आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2019 से 28 फरवरी 2020 तक करीब 15 हजार लोगों की आत्महत्या की घटना ने सबको विचलित कर दिया है। इस दौरान 1286 नाबालिकों ने आत्महत्या की है। आकड़ों को मुताबिक हर माह 50 व हर दिन औसतन दो नाबालिक आत्महत्या कर रहे हैं। सबसे अधिक रायपुर 164 व दुर्ग में 88, बलरामपुर में 64 नाबालिकों ने आत्महत्या की है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि कुल 61 सौ मजदूरों ने आत्महत्या की है। वहीं हर माह करीब करीब 234 मजदूरों ने आत्महत्या कर ली है। हर दिन करीब 7 मजदूरों ने आत्महत्या की है। जो बेहद ही चिंताजनक आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से 1122 बुजुर्गों ने आत्महत्या कर ली है। (Chhattisgarh) हर माह 43 तो हर दिन एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर है। ये आकड़ें बताते हैं कि किस प्रदेश में लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

Change in weather: 20 सालों में धरती का तापमान इतना बढ़ेगी कि लोगों का जीना हो जाएगा दुर्भर, इस रिपोर्ट से खुलासा….पढ़िए

प्रदेश में आत्महत्या को विवश किसान

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों की हालत ठीक नहीं है। यह सबको पता है। आर्थिक व मनासिक दबाव के चलते लगातार किसान आत्महत्या को विवश है। किसानों के आत्महत्या के आकड़ों के मुताबिक 406 किसानों ने आत्महत्या की है। हर महिने 15 व हर दूसरे दिन एक किसान आत्महत्या कर अपने जीवन को समाप्त कर लिया है। किसानों के आत्महत्या के मामले में पहले स्थान बिलासपुर में 150 व दूसरे स्थान पर बलौदाबाजार में 123 किसानों पर तीसरे स्थान पर सरगुजा 69 किसानों ने आत्महत्या की है।

Korba: आदिवासी कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर से अंबिकापुर के लिए हेलीकॉप्टर से निकले थे खाद्य मंत्री, कोरबा में इमरजेंसी लैडिग….मिलने पहुंचे कांग्रेसी नेता

अवसाद में हैं शासकीय कर्मी

इन 26 माह में करीब 211 शासकीय कर्मियों ने आत्महत्या कर ली है। हर महिने 8 कर्मचारी आत्महत्या को विवश है। यह एक बड़ा सवाल है। सबसे अधिक रायपुर, राजनांदगांव व बेमेतरा में शासकीय कर्मियों ने आत्महत्या की है। जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इन दो साल में ही शासकीय कर्मी हताश और निराश है। जिसके कारण वे अवसाद ग्रस्त होते जा रहे हैं। विम्वडना यह है कि कोरोना काल में जिन शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने समर्पित भाव से कार्य किया था। उनकी जायज मांग प्रदेश की सरकार नहीं मान रही है न तो उनकी 14 सूत्रीय मांगों पर ध्यान दिया गया है और न ही केन्द्र के समान 28 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है। जिसके कारण ही आर्थिक संकट के चलते अवसाद ग्रस्त है। यही कारण है कि हर तीसरे दिन एक शासकीय कर्मी आत्महत्या करने को विवश है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते आत्महत्या के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए मनोचिकित्सकों द्वारा लोगों को मदद मिलनी चाहिये है। इसके साथ ही उनके हितों उचित फैसले भी लिया जाना चाहिये।

Related Articles

Back to top button