मध्यप्रदेश

Laborer Found Precious Diamond: रातों-रात चमकी एक मजदूर की कीमत, खदान से मिला 6.66 कैरेट का हीरा, कीमत 12-15 लाख रुपए, मजदूर के घर में जश्न का माहौल

पन्ना। (Laborer Found Precious Diamond) रातों रात एक मजदूर की किस्मत अचानक बदल गई. जब उसे खदान से 6.66 कैरेट का हीरा मिला है. यह मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले का हैं. हीरे की अनुमानित कीमत 12 से 15 लाख के करीब बताई जा रही है. इस खबर के बाद मजदूर के घर जश्न का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक (Laborer Found Precious Diamond) पन्ना निवासी 33 वर्षीय शमेशर को हीरापुर टपरियन उथली खदान क्षेत्र से जेम क्वालिटी वाला 6.66 कैरेट वजन का हीरा मिला है,  हीरा मिलने के बाद शमशेर ने इसे बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. हीरा कार्यालय के पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि आगामी नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा. नीलामी में हीरा बिकने पर रॉयल्टी काटने के बाद शेष राशि हीरा मालिक (शमशेर) को दे दी जाएगी.

Bilaspur: यूनिवर्सिटी कार्यक्रम में विधायक को आमंत्रण नहीं, शैलेश पांडे ने कहा- मुझे नहीं बुलाया गया, तो उच्च शिक्षा मंत्री ने गुटबाजी से किया इंकार, एल्डरमेन सहित अन्य समर्थकों ने मंच से बनाई दूरी

बेनीसागर मोहल्ला निवासी रतन प्रजापति को मिला था 8.22 कैरेट वजन का हीरा

(Laborer Found Precious Diamond) इससे पहले खदान क्षेत्र से 8.22 कैरेट वजन का हीरा पन्ना के ही बेनीसागर मोहल्ला निवासी रतन प्रजापति को मिला था. नीलामी में यह हीरा 37 लाख रुपये में बिका था. इसके बाद अब शमशेर नाम के शख्स को हीरा मिला है.

Good News! देश में पहली बार पुरुषों से अधिक महिलाओं की आबादी, नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में खुलासा

देश का इकलौता कार्यालय कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा

पन्ना की हीरा कार्यालय देश का इकलौता कार्यालय है. इसके बावजूद यहां कर्मचारियों की भारी कमी है. कर्मचारियों की कमी की वजह से काम भी प्रभावित हो रहा है. साथ ही खदान क्षेत्रों की समुचित निगरानी भी नहीं हो पाती. इसकी वजह से अक्सर खदानों से निकलने वाले हीरे चोरी-छिपे बिक जाते हैं, कार्यालय के मुताबिक हीरा खदानों की निगरानी के लिए महज 2 हवलदार अब तैनात है. इससे पहले 34 हवलदार पदस्थ हैं.

Related Articles

Back to top button