Uncategorized

Korea: खेत में धान की खड़ी फसल को निवाला बनाकर बर्बाद कर रहे हाथी, दहशत में ग्रामीण

कोरिया: (Korea) जिले के वन परिक्षेत्र स्थित कोतमा बीट टांकी के बेगाटोला के आसपास 40 हाथियों का दल मौजूद है. जो खेतों में धान खा रहे हैं. मनेंद्रगढ़ वन मंडल वन परिक्षेत्र के कर्मचारी हाथियों की सतत निगरानी में जुटे हैं.

(Korea) ग्रामीणों को जंगल न जाने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की समझाइश दी जा रही है. जंगली हाथियों के झुंड के पहुंचने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वन विभाग (Forest department) ने लोगों को हिदायत दी है कि हाथियों से कोई भी छेड़छाड़ ना करें और ना ही उनके नजदीक जाएं. वन विभाग हाथियों को भगाए और फसलों का मुआवजा दे.

(Korea) कई महीनों से जंगली हाथियों का झुंड गांव में जमकर उत्पात मचा रहा है. रात होते ही हाथियों का झुंड गांव में घुस जा रहा है. खेत में धान की खड़ी फसल को अपना निवाला बना रहे हैं.

Related Articles

Back to top button