कोरबा

Korba: जड़ी-बूटी का सेवन करना पड़ना महंगा, शारीरिक कमजोरी दूर करने के लिए की औषधी दवाई का सेवन, 1 भाई ने तोड़ा दम, दूसरे की हालत गंभीर

कोरबा। (Korba) जिले के मोतीसागर पारा क्षेत्र में शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए दो भाईयों के द्वारा जड़ी बूटी का सेवन किया गया. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिससे एक भाई की मौत हो गई. जबकि दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे टेंट लगाकर जड़ी-बूटी बेचने वाले वैद्यराज से इन भाईयों ने जड़ी-बूटी ली थी. (Korba) सफेद मूसली नामक जड़ी बूटी खाने के कुछ अंतराल के बाद दोनों की सेहत बिगड़ने लगी. बिगड़ती हालत को देखकर परिजन डर गए. तत्काल दोनों को झाड़-फूंक के लिए ग्राम संडैल स्थित एक वैद्य के पास ले गए. इन दोनों भाईयों ने सड़क किनारे टेंट लगाकर बेचने वाले वैद्य से जड़ी-बूटी ली थी।

Mahasamund: चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज के 51 वें केंद्रीय महाधिवेशन में शामिल हुए सीएम, बोले सबकी भागीदारी से ही होता है समाज का विकास

बिगड़ती हालत को देखकर वैद्य ने खड़े किए हाथ

(Korba) जड़ी बूंटी के प्रभाव से दोनों भाईयों की हालत काफी खराब हो चुकी थी. वैद्य ने हालत देखकर अस्पताल ले जाने की सलाह दी. परिजन दोनों को लेकर शहर के निजी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने भर्ती करने से मना कर दिया. फिर परिजन जिला चिकित्सालय लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने शिव को मृत घोषित कर दिया. वहीं सीधराम का उपचार जारी है.

Raipur: व्हाट्सएप पर पहले छात्र से की पैसों की मांग, नहीं देने पर परिजनों की फोटो अश्लील साइट पर डाला, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

पुलिस को नहीं दी सूचना

पुलिस से बचने के लिए बचने के लिए परिजन शिव का शव लेकर गांव पहुंचे. यहां तक अस्पताल प्रबंधन ने भी इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी. इधर परिजन अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गए. हालांकि मीडिया के माध्यम से यह जानकारी पुलिस को लगी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Related Articles

Back to top button