रायपुर

BJP की प्रेसवार्ता, कांग्रेस को बताया घोटाले की सरकार…..नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- राशन कहाँ गया?

रायपुर। (BJP) राशन मामले में भाजपा मे प्रेसवार्ता की। भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक प्रेस कॉफ्रेंस में मौजूद है। कांग्रेस सरकार पर भाजपा अध्यक्ष ने राशन घोटाले का आरोप लगाया। जिसे लेकर भाजपा प्रदर्शन करेगी। 11 और 12 अक्टूबर को SDM कार्यालय का भाजपाई घेराव करेंगे।

Chhattisgarh: नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान, बोले- यूपी में कानून सबके लिए एक सामान, कैसे यूपी की घटना बड़ी और छत्तीसगढ की घटना छोटी है…

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोविडकाल में केंद्र सरकार द्वारा 80 करोड़ लोगों को राशन मुफ्त में दिया गया। पात्रताधारी लोगों को केंद्र ने पर्याप्त राशन दिया।

केंद्र के पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अंत्योदय वालों को पूरा राशन दिया। पर 4 सदस्य के नीचे वालों को राज्य सरकार ने राशन नहीं दिया।  43 लाख 90 हज़ार लोगों को राशन मिलना चाहिए था। (BJP) पिछले साल 45 किलो, इस साल 35 किलो चावल खा गये।  7 लाख मीट्रिक टन में 2 लाख मीट्रिक टन बंटा, 5 लाख मीट्रिक टन का घोटाला किया गया।

Gariyaband: 30 बच्चे एक साथ हुए बीमार, आयरन सीरप पीने के बाद शरीर व मुंह के भीतर दिखने लगे दाने, स्वास्थ्य विभाग ने नहीं ली कोई सूध, ग्रामीणों में आक्रोश

(BJP) नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से पूछा कि राशन कहाँ गया?इस मामले की जाँच करके दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिये। सोसाइटी के सामने भाजपा प्रदर्शन करेगी। गोबर बहा, गोबर चोरी हो गया, ये मामले राज्य में सामने आ रहे हैं,ये घोटालों की सरकार है,

Related Articles

Back to top button