जिलेकबीर धाम(कवर्धा)

Kawardha: फिर विवादों में घिरा कवर्धा पैलेस, शूटिंग के लिए महल पहुंची टीम को बनाया बंधक, जानिए कैसे सुलझा विवाद…

रायपुर। कवर्धा (Kawardha) पैलेस में शूटिंग करने के लिए लोगों को बंधक बना लिया गया। जिनमें महिलाएं और पुरुष भी शामिल है।

पहले उनसे कहा गया कि शूटिंग के पैसे नहीं लिए जाएंगे, लेकिन कुछ देर बाद 20 से 30 हजार रुपए की मांग की जाने लगी. जब शूटिंग के लिए गए लोगों ने पैसा देने से मना कर दिया तो उन्हें बंधक बना लिया गया. इतना ही नहीं उनके पीछे कुत्ते भी छोड़े गए।

जानकारी के मुताबिक (Kawardha) एक युवती जिसका नाम प्रीति गाइन है। वह अपनी टीम के साथ टूरिज्म की शूटिंग के लिए पहुंची थी। शूटिंग को लेकर टूरिज्म विभाग ने खुद निर्देशित किया। शुरूआत में किसी प्रकार का रोक टोक नहीं हुआ। कुछ देर बाद पैलेंसे ने इस शूटिंग को गलत बताया। पैसों की मांग करने लगे। पैसे देने से मना करने पर बाहर जाने से मना कर दिया।

Mungeli: अल्प वर्षा में नरवा बना किसानों के लिए संजीवनी, ’नरवा विकास योजना से बलौदाबाजार और मुंगेली के कई गांव हो रहें है लाभान्वित’

(Kawardha) सूचना यहां तक मिली की पैलेस के अंदर लोगों को बंधक बनाया गया है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पैलेस पहुंची। कुछ देर बाद टीम ने पैलेस के कर्मियों से बात की। 10 हजार रुपए में मंजूरी बन गई। तब जाकर मामला शांत हुआ। जब यह विवाद हुआ तो योगीराज पैलेस में नहीं थे।

Related Articles

Back to top button