जिलेकबीर धाम(कवर्धा)

Kawardha: नौकरी में फर्जीवाड़ा, सहायक ग्रेड 2 में पदस्थ बड़े बाबू ने भतीजे सहित 4 लोगों को लगाया नौकरी, अब फंसे बुरे…जानिए क्या है पूरा मामला

कवर्धा। (Kawardha) जिले में फर्जीवाड़ा की बात सामने आई है। जनपद पंचायत बोड़ला में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 नरेन्द्र कुमार राउतकर ने अपनी भतीजे के अलावा 4 दैनिक वेतनभोगियों को 5 -5 लाख रुपए यानी की 20 लाख रुपए की घूस लिया। फिर उन्हें नियमित कर दिया। एक साल के वेतन सहित एरियर्स का भुगतान किया गया. 4 में से 3 लोग करीब 5 साल तक बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर काम कर रहे थे।

(Kawardha) जिन संविलियन पदों पर राउतकर ने भतीजे सहित 4 लोगों की नियुक्तियां की। वह पद शासन से स्वीकृत नहीं है। जांच में फर्जीवाड़े की बात उजागर हुई। जिसके बाद कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने नरेंद्र राउतकर को निलंबित कर दिया है।

(Kawardha) 2020 में कोरोना काल के समय यह फर्जीवाड़ा किया गया। अब भष्ट्राचार में जनपद पंचायत के पूर्व सीईओ, जपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नाम शामिल है। तत्काल जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिस समय हस्ताक्षर हुआ था. उसम समय मेरी मौजूदगी नहीं थी।

Related Articles

Back to top button