कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: पंखाजूर को जिला बनाने की मांग हुई तेज, छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने 3 और मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

देवाशीष विस्वास@पखांजूर।  (Kanker) कांकेर के पंखाजूर को जिला बनाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही हैं। आज छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के पखांजूर इकाई ने कई मांगों को लेकर पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व), sdm धनंजय नेताम को ज्ञापन सौंपा है।

(Kanker) छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के पदाधिकारि एवं कार्यकर्ताओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें सबसे पहला मांग पखांजूर को जिला बनाने का हैं। दूसरी मांग छत्तीसगढ़ राज्य के बंगला भाषी गाँवो में बंगला भाषा में शिक्षा प्रदाय करना एवं एक हिंदी भाषा तथा एक इंग्लिश भाषा के पाठ्यक्रम को छोड़कर सभी विषय को बंगला भाषा में अध्ययन कराने एव तीसरी मांग बंगाली भाषीय गाँवो में बंगला भाषा के शिक्षक शिक्षिकाओं की तत्काल नियुक्ति शिक्षा सत्र 2021-2022 में पूरी करने की मांग की है। साथ ही चौथी मांग शिक्षकों की नियुक्ति विकासखंड स्तर पर किया जाए। वहाँ जिला एवं राज्य स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति करने का मांग किया गया है।

Chhattisgarh: मरवाही दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान,70 विधायक है 2 और बढ़ सकते हैं…जानिए

बता दें कि (Kanker) छत्तीसगढ़ के विभाजन से पहले मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इन्ही क्षेत्र में बंगला भाषा भी स्कूलों में पढ़ाया जाता था, जो बच्चे बंगला भाषा में पढ़ना चाहते थे। उन्हें  मातृभाषा में स्कूल की किताब को पढ़ाया जाता था। हर शासकीय स्कूल में बंगला भाषा के पाठ्यक्रम के लिए बंगला भाषी शिक्षक नियुक्ति किए गए थे।

मगर छत्तीसगढ़ राज्य के बनते ही प्रदेश के बंगाली स्कूलों से मातृभाषा में पढ़ाने का हक छीन लिया गया है।

Related Articles

Back to top button