कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: नेशनल हाईवे-30 पर भूस्खलन, कई घंटों तक आवागमन रहा बाधित, लोगों में दहशत

कांकेर। (Kanker) एनएच 30 स्थित चारामा घाटी में बुधवार की सुबह भू-स्खलन हुआ है। पहाड़ से मलबा एनएच-30 पर गिरने लगा. भू-स्खलन की वजह से दोनो तरफ से आवागमन पर रोक लगानी पड़ी है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. बारिश के दिनों में आए दिन चारामा घाटी में भूस्खलन हो रहा है. जिससे आवागमन प्रभावित हो रही है. इसकी वजह से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.  

(Kanker) मालूम हो कि एनएच 30 की चौड़ीकरण के लिए विशाल पहाड़ को बीचों-बीच से काटा गया है. जिसकी वजह से पहाड़ दरक रहे हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से भूस्खलन हो रहा है. पहाड़ी से मलबा सड़क पर गिर रहा है.

Chhattisgarh की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए 4 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की दी जाए मंजूरी, ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में किया विस्तृत विचार-विमर्श

(Kanker) हालांकि अब पुरानी सड़क की तरफ वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. पुरानी सड़क पर वाहनों की आवाजाही से बार-बार जाम की स्थिति निर्मित हो जा रही है.

Related Articles

Back to top button