कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: कलेक्टर, एसपी ने गांवों में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या, तीन कर्मचारियो को कारण बताओ नोटिस, आतुरगांव में दिव्यांजन को मौके पर पेंशन राशि का भुगतान

कांकेर। जिले के कलेक्टर चन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज शनिवार को कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पीढ़ापाल, कोदागांव और आतुरगांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। चौपाल में वनमण्डलाधिकारी कांकेर आलोक बाजपेयी और एसडीएम धनंजय नेताम सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर, एसपी ने सबसे पहले ग्राम पीढ़ापाल में चौपाल लगाई, यहॉ पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद थे। कलेक्टर चन्दन कुमार ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए ग्रामीणों की समस्या एवं शिकायतों की जानकारी ली। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का भुगतान, उचित मूल्य दुकान से राशन का वितरण, मनरेगा मजदूरी का भुगतान, फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान, पेयजल समस्या एवं जल जीवन मिशन के कार्य, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत कुपोषित बच्चो एवं गर्भवती व पोषक माताओं को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण, आंगनबाड़ी का संचालन इत्यादि की जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा उचित मूल्य दुकान से निर्धारित दिवस को खाद्यन्न का वितरण नहीं होने की जानकारी मिलने पर विक्रेता ऐश्वर्य सागर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार फसल बीमा एवं गौठान के संबंध में जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अमित चौधरी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर चन्दन कुमार ने ग्रामीण सचिवालय में प्राप्त आवेदनों की जानकारी भी लिया, जिस पर विशेष ग्रामीण सचिवालय में 25 आवेदन प्राप्त होने की जानकारी दी गई, जिनमें ज्यादातर आवेदन राशन कार्ड में नाम जोड़ने से संबंधित थे। ग्रामीणों द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल की सुगम आपूर्ति के लिए गांव के ऊपरी भाग में टंकी लगाने का सुझाव दिया गया, कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कार्यपालन अभियंता पीएचई को निर्देश दिये गये। उन्होंने राजस्व प्रकरणों, नामांतरण बटवारा इत्यादि के निराकरण तथा क्षेत्र में बिजली की समस्या की भी जानकारी ली, ग्रामीणों ने नामांतरण बटवारा का प्रकरण लंबित नहीं होने तथा बिजली की कोई विशेष समस्या नहीं होने की जानकारी दी। मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के ग्राम क्रुष्टिकुर में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना के लिए राज्य शासन द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में भी जानकारी लिया, ग्रामीणों द्वारा मेडिकल ऑफिसर डॉ. सचिन विरखेड़े के सेवाओं की तारीफ की गई । ग्रामीणों द्वारा उनकी प्रशंसा सुनकर कलेक्टर चन्दन कुमार बहुत खुश हुए तथा अन्य विभागीय कर्मचारियों को भी इसी प्रकार से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस से संबंधित कोई शिकायत अथवा समस्या हो तो बतायें, उनका निराकरण किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक को भी अपने बीच पाकर ग्रामीण बहुत खुश हुये, उन्होंने कहा कि पुलिस से संबंधित कोई भी शिकायत अथवा समस्या नहीं है।

कलेक्टर चन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने ग्राम पीढ़ापाल के बाद ग्राम कोदागांव में भी जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में पूछताछ किया। पेयजल आपूर्ति, खाद्यन्न वितरण, मनरेगा मजदूरी भुगतान, फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का भुगतान, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत कुपोषित बच्चो एवं गर्भवती व पोषक माताओं को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण, आंगनबाड़ी का संचालन इत्यादि के संबंध मे पूछताछ किया। ग्रामीणो द्वारा बैक सखी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का भुगतान होने की जानकारी दी गई तथा अपनी मांगो के संबंध में अवगत कराया गया। 

कलेक्टर, एसपी के द्वारा ग्राम आतुरगांव मे भी चौपाल लगाया गया तथा ग्रामीणों की समस्या सुनी गई। हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि जारी होने के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिव्यागजनों को जारी प्रमाण पत्र के संबंध में पूछताछ करने पर ग्राम पंचायत सचिव सुनील पदमाकर द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण सभी दिव्यांगजनो को नही होने की जानकारी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर चन्दन कुमार ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। दिव्यांगजन शरद मातलाम द्वारा भी पेंशन राशि नहीं मिलने की जानकारी दी गई, कलेक्टर द्वारा तत्काल उनका पासबुक एवं आधार कार्ड मंगाया गया, उनके खाते में राशि जमा हुई थी अतः उनके बैक खाता से राशि आहरित कर उन्हें तत्काल भुगतान किया गया। दिव्यांगजन विरेन्द्र नेताम को भी एक सप्ताह के भीतर ट्रायसायकिल प्रदान करने के लिए समाज कल्याणा विभाग के उप संचाल को निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, वनमण्डाधिकारी आलोक  बाजपेयी ने ग्रामीणों भी ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं अपने विभागों से संबंधित शिकायत एवं समस्या के संबंध में पूछताछ किया।जनचौपाल में ग्राम पंचायत पीढ़ापाल के सरपंच हीराबाई पडोटी, कोदागांव के सरपंच पंचूराम नायक, आतुरगांव के सरपंच शिशुपाल पोटाई सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button