कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: मवेशी लदे पिकअप जब्त, 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महाराष्ट्र की ओर लेकर जा रहे थे तस्कर

देवाशीष विस्वास@पंखाजूर। (Kanker)   जिले में मवेशियों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  इस दौरान पुलिस ने पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है।

(Kanker)   बीती रात 12.30 बजे मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन क्रं.CG-19-BH-3460 में मवेशियों को लाद कर पखांजूर की ओर ले जा रहा है. उक्त पिकअप में 3 गाय एवं 3 बछड़ो को क्रूरता पूर्वक बांध कर महाराष्ट्र ले जा रहे थे।

Chhattisgarh: झीरम घाटी मामला, सरकार बना लें नया आय़ोग, पहले जो रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी गई है, उसे सार्वजनिक करें, क्यों कि रिपोर्ट में सत्ता में शामिल लोगों का है नाम: बृजमोहन अग्रवाल

पखांजुर क्षेत्र में लगातार गोवंश की तस्करी बढ़ती जा रही है। आए दिन गो तस्करी की मामला उजागर हो रहा है।

(Kanker)   पखांजुर थाना प्रभारी देशमुख मोरध्वज से मिली जानकारी के अनुसार पिछले रात में मुखबिर की सूचना पर पखांजुर थाना के सामने पिकअप वाहन को रोक कर तस्दीक करने पर 3 नग लाल रंग का गाय एवं 3 नग बछड़ा बंधा हुआ मिला। उक्त वाहन में दो व्यक्ति बैठे मिले। दोनों आरोपी के विरूद्ध धारा 11(1) (घ) (ड) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत विवेचना में लिया गया है।

Uphaar Cinema Fire: अंसल बंधुओं ने 7 साल कैद के खिलाफ अदालत में की अपील, 15 नवंबर को सुनवाई

वही मामले में पखांजुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज साहा ने गो तस्करी रोकने के लिए ब्लॉक स्तर पर 10/10 कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर प्रशासन के साथ मिलकर गौतस्करों पर नकेल कसने की बात कही।

Related Articles

Back to top button