Uncategorized

Kanker: 2 सगी बहने, जिन्होंने किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

विनोद साहू@कांकेर। नागालैंड की राजधानी कोहिमा में 26 मार्च को आयोजित दक्षिण एशियन क्रास कंट्री (10 किमी दौड़ ) प्रतियोगिता में कोच अनिल यादव के मार्गदर्शन से ग्राम दलदली के मनीषा कुंजाम एवं मोनिका कुंजाम दोनों सगी बहनों ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में दक्षिण एशिया के सात देशों के 91 महिला खिलाडियों ने हिस्सा लिया l यह पहली बार है जो कांकेर जिले के ग्राम दलदली की धाविकाओं ने अपनी मेहनत से इतिहास रच दिए हैं!

बता दे मनीषा कुंजाम व मोनिका कुंजाम दोनों सगी बहन कांकेर जिले के ग्राम दलदली के निवासी है घर की स्थिति ठीक न होने व आर्थिक स्थिति से कमजोर होने की वजह से दोनों बहन पढ़ाई को छोड़कर रोजी मजदूरी कर अपने घर की स्थिति को सुधारनें की कोशिश कर रहे है व अलग अलग प्रतियोगिता मे भाग लेकर जो भी राशि आती है उस राशि से अपना जीवनयापन कर रहे है दोनों सगी बहन शुरू से हीं खेलकूद के मामले मे रूचि लेते है पर आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से समस्या आ जाती है। दोनों बहनों की इस कला की वजह से मित्र क्लब व पंचायत स्तर से सहयोग किया जाता है ताकि समस्या ना हो! व दोनों सगी बहनो को प्रतियोगिता के बारे मे जानकारी अनिल यादव के द्वारा दी जाती है व आर्थिक सहयोग पंचायत व मित्र क्लब के द्वारा कर दी जाती है!

उक्त कार्यक्रम के संरक्षक चंद्रशेखर गजबीये द्वारा मार्गदर्शन व संचालन किया जा रहा है। भविष्य में सभी मित्र क्लब के सदस्यों के लिए रोजगार उन्मुखी,शिक्षा एवम् सभी क्षेत्र विशेष कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा ताकि सभी को समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

इन धाविकाओं के नेशनल खेल मे प्रदर्शन करके आने पर मित्र क्लब दलदली एवं सरपंच रीना नेताम उपसरपंच सुदामा यादव, सचिव बिनेश्वरी मरकाम, ग्राम पटेल सियाराम मरकाम, जनपद सदस्य किशोर भास्कर, रामस्वरूप नेताम, बिमलेश यादव, सुरेश कुंजाम, रामेश्वर यादव, गणेश कुंजाम, सुकलाल सलाम, सेवक भास्कर एवं समस्त ग्रामवासियो नें स्वागत किया!

Related Articles

Back to top button