क्राईम

Kabirdham: साथ बैठकर शराब पी, फिर नशे में पत्नी से करने लगा छेड़खानी, चौकीदार ने सब्बल से किया वार.. पति और पत्नी गिरफ्तार

कबीरधाम। सरोधा मार्ग के तारो गांव स्थित फार्म हाउस के सामने रविवार सुबह अधेड़ का शव मिला था। पुलिस ने चौकीदार और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है।

चौकीदार ने भुवन के साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद नशे की हालत में भुवन ने जागवत की पत्नी से छेड़खानी शुरू कर दी। जब चौकीदार ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद और मारपीट होने लगी। तभी चौकीदार की पत्नी त्रिवेणी ने भुवन को मारने के लिए पति को उकसाया। इस पर चौकीदार अंदर से सब्बल लेकर आया और भुवन के सिर व चेहरे पर कई वार कर दिए। इससे खून से लथपथ भुवन वहीं गिर पड़ा और दम तोड़ दिया।

पुलिस ने चौकीदार की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सब्बल बरामद कर लिया है। इसके साथ ही चौकीदार जामवत यादव और उसकी पत्नी त्रिवेणी बाई को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: