जशपुर

Jaspur: लापरवाही पर सर्मथ दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी पर गिरी गाज, कमिश्नर ने किया निलंबित

जशपुर।  (Jaspur) कमिश्नर किण्डो ने समर्थ दिव्यांग आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र जशपुर के केन्द्र प्रभारी को अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है।

जारी आदेशानुसार (Jaspur) समर्थ दिव्यांग आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र जशपुर में 22 सितम्बर 2021 को रात्रि 11 से 12 बजे के बीच 6 दिव्यांग बच्चियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था। जिसके लिए जिम्मेदार केयर टेकर एवं अन्य आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। जिला परियोजना समन्वयक एवं केन्द्र प्रभारी विनोद पैकरा को समय-समय पर केन्द्र का निरीक्षण किया जाना था तथा वहां के अधीक्षक और केयरटेकर से वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त करनी थी। किन्तु उनके द्वारा यह कार्य नहीं किया गया। केन्द्र प्रभारी द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरती गई। कमिश्नर जी किण्डो द्वारा केन्द्र प्रभारी के द्वारा जिम्मेदारी का निवर्हन नहीं करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Raipur: वेब-सीरिज ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ के बाद छत्तीसगढ़ में ‘जहांनाबाद’ की शूटिंग, स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी मिलेगा मौका

(Jaspur) निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय अम्बिकापुर निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Back to top button