जगदलपुर

Jagdalpur: विधायकों की सार्वजनिक उपक्रम समिति ने किया नगरनार स्टील प्लांट का दौरा, तब स्थानीय लोगों ने गिनाई समस्याएं और की ये मांग

जगदलपुर। (Jagdalpur) छत्तीसगढ़ के विधायकों की सार्वजनिक उपक्रम समिति नगरनार के स्टील प्लांट का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। साथ ही निजीकरण ना किए जाने की मांग भी विधायकों के सामने उठाई।

भूविस्थापितों से की मुलाकात

(Jagdalpur)वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण की अध्यक्षता में गठित इस दल में मोहन मरकाम, धनेन्द्र साहू, लखेश्वर बघेल सहित अन्य विधायक शामिल हैं। (Jagdalpur)नगरनार संयंत्र के दौरे के समय कर्मचारी संगठनों के अलावा स्थानीय लोगों और भूविस्थापितों से उनकी मुलाकात हुई। कुछ भूविस्थापितों ने बताया कि उन्हें प्रबंधन द्वारा नौकरी नहीं दी जा रही है। वहीं संगठनों से जुड़े लोगों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नगरनार संयंत्र का विनिवेशीकरण नहीं किए जाने की मांग उठाई।

Raipur: डॉ मनोज लाहोटी से मारपीट का मामला, आरोपी अभिषेक की जमानत याचिका को कोर्ट ने किया खारिज, 5 सितंबर से जेल में हैं बंद

 गौरतलब है कि केंद्र सरकार के विनिवेशीकरण वाले संयंत्रों की सूची में नगरनार स्टील प्लांट का नाम भी शामिल है। पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि वे इस प्लांट को नहीं बिकने देंगे, भले ही राज्य सरकार इस संयत्र को खरीदकर क्यों न चलना पड़े।

दल के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि उनकी प्रबंधन के साथ भी बैठक हुई, इस दौरान उन्होंने प्रबंधन से कह भी दिया है कि इस प्लांट को बेचा नहीं जा सकता क्योंकि राज्य सरकार ने इसकी जमीन प्लांट के लिए दी है, जिसे बेचा नहीं जा सकता।

Related Articles

Back to top button