जगदलपुर

Jagdalpur: सूर्या कॉलेज की 11 छात्राओं को हॉस्टल से निकाला बाहर, सभी नर्सिंग स्टूडेंट, कलेक्टर के पास पहुंची, प्रबंधन ने कही ये बात

जगदलपुर। सूर्या कॉलेज की 11 छात्राओं को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया. सभी नर्सिंग की स्टूडेंट है. फोर्थ सेमेस्टर और हॉस्टल की फीस नहीं जमा कर पाने की वजह से प्रबंधन ने बाहर निकाल दिया. शाम को सभी छात्राएं कलेक्टर रजत बंसल से मिलने पहुंच गई। कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए SDM दिनेश नाग को पूरे मामले हॉस्टल प्रबंधन से बात करने के निर्देश दिए. SDM ने जब प्रबंधन से बात की तब जाकर 1 घंटे बाद छात्राओं को वापस हॉस्टल बुलाया गया.

इस मामले में हॉस्टल प्रबंधन ने अपनी सफाई में कहा की फीस को लेकर कोई बवाल नहीं हुआ था। फीस चाहे देर से भरे या फिर जल्दी लेकिन हर महीने फीस भरनी ही पड़ेगी। 

छात्राओं को रंग पंचमी के बाद बुलाया गया था। लेकिन वे 21 तारीख को ही आ गईं। वार्डन और बच्चों के बीच हॉस्टल आने की तारीख को लेकर कुछ कंफ्यूजन हो गया था। उन्होंने कहा कि हॉस्टल की वार्डन को छात्राओं को वापस नहीं भेजना था। यह गलती हुई है। जब मुझे जानकारी मिली तो मैंने सभी को वापस हॉस्टल बुला लिया है।

Related Articles

Back to top button