सुकमा

Sukama: “जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे” इसके गायक को आया मशहूर सिंगर का बुलावा, नक्सलगढ़ सुकमा से बच्चा चंडीगढ़ रवाना

सुकमा। (Sukama) देश विदेशों में सुकमा की पहचान नक्सलवाद के रूप में होती है। लेकिन नक्सलवाद का दंश झेलते सुकमा के आदिवासियों में प्रतिभागियों की कमी नहीं है। आज सुकमा के आदिवासी बच्चें से लेकर बड़े अपनी प्रतिभागियों की वजह से सोशल मीडिया में छाये हुए हैं। और इन पर अब सेलिब्रिटियों की नजर भी पड़ गयी है। मशहूर सिंगर बादशाह ने आदिवादी बच्चे को रिमेक के लिए आमंत्रित भी किया है।

Raipur: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पहुंचे रायपुर, पेगासस मामले पर कहा- हमारी पार्टी ने जांच की मांग की, केंद्र सरकार की भूमिका संदेह के दायरे में

(Sukama) दरअसल इन दिनों सुकमा जिले के निवासी आदिवासी बालक सहदेव ने एक गाने “जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे” का वीडियो बनाया था। और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। देखते ही देखते यह वीडियो इतना वायरल होने लगा कि हर सोशल साइट्स में धूम मचा रहा है। (Sukama) जिसकी वजह से अब मशहूर सिंगर और सेलिब्रिटियों की नज़र भी पड़ गई। इतना ही नहीं अब मशहूर सिंगर बादशाह ने सुकमा के आदिवासी बच्चे से वीडियो कॉल में बात भी किया। इस इस गाने का रीमेक बनाने के लिए बालक सहदेव को चंडीगढ़ के लिए आमंत्रित भी किया। जिसके बाद बालक सहदेव अब चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुका है।

Related Articles

Back to top button