देश - विदेश

Glacier ‌‌Burst: चमोली में टूटा ग्लेशियर, यूपी के कई जिलों में अलर्ट, धौलीगंगा नदी के किनारे के होटल खाली कराने के निर्देश

देहरादून। (Glacier ‌‌Burst) प्रदेश के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची है। जिले के रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है।

धौलीगंगा नदी से होते हुए नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग में नदियों के किनारे होटलों और घाटों को खाली करने का निर्देश दिया गया है। (Glacier ‌‌Burst)पानी का सैलाब बहुत तेज है, इस आशंका से नदी के आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है।

(Glacier ‌‌Burst)सीएम के निर्देश के बाद जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने गंगा किनारे वाले जिलाधिकारियों को किया अलर्ट। बिजनौर, गढ़मुक्तेश्वर, कन्नौज , बिठुर, फ़तहगढ़, मिर्ज़ापुर, बनारस, प्रयागराज, फर्रुखाबाद के ज़िलाधिकारियों को दिए निर्देश है। फिलहाल गंगा में बोटिंग, नौका विहार समेत ग्रामीण जि‍लों में लोगों को गंगा किनारे जाने के पर सख्‍त रोक लगा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button