जगदलपुर

IG सुंदरराज पी का प्रेस कॉन्फ्रेंस, साल 2021 में 4 करोड़ से अधिक का गांजा जब्त, आईजी ने जारी किए आंकड़े

जगदलपुर। अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी पर साल 2021 में बस्तर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई का आंकड़ा बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जारी किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी ने बताया कि साल 2021 में गांजा तस्करी करते हुए 112 मामलों में 185 आरोपी गिरफ्तार किए गए. इनके कब्जे से पुलिस ने 8889 किलोग्राम गांजा जब्त किया. जब्त गांजे की कीमत 4 करोड़ 44 लाख 45 हजार रुपये आंकी गयी है.

साल 2021 में 4 करोड़ से ज्यादा का गांजा जब्त

बस्तर आईजी ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए बस्तर पुलिस ने संभाग के सीमावर्ती इलाकों में 7 चेकपोस्ट लगाए है. जहां टीम लगातार तस्करों पर कार्रवाई करती है. साल 2021 में बस्तर पुलिस को काफी सफलता मिली है. गांजा तस्करी के दौरान तस्कर सुरक्षा बलों पर गोली चलाना और उनपर गाड़ियां चढ़ाने की घटना को अंजाम देते थे. हालांकि इस साल इस तरह की वारदातों में कमी आई है. पुलिस की सूझबूझ से ना सिर्फ जवानों को नुकसान होने से बचा बल्कि गांजा तस्करों को भी पकड़ा गया.

Ambikapur: पटवारी को रास्ते में रोककर जान से मारने की मिली धमकी, पटवारी सहित संघ ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, इधर दूसरे पक्ष ने फंसाने का लगाया आरोप

बस्तर से लगे ओडिशा में गांजा की तस्करी बहुतायत से

बस्तर से लगे ओडिशा में गांजा की तस्करी बहुतायत से की जाती है. तस्कर बस्तर जिले के रास्ते भारत देश के अलग अलग राज्यों में ले जाकर महंगे दामों में बेचते हैं. इसे लेकर बस्तर पुलिस तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button