छत्तीसगढ़रायपुर

Chhattisgarh: IAS अधिकारी ने रिटायरमेंट से पहले किया भावुक ट्वीट, लोगों ने की सराहना

रायपुर। (Chhattisgarh)आईएएस अधिकारी एन. बैजेंद्र कुमार बीते शुक्रवार को रिटायर हो गए।

छत्तीसगढ़ कैडर के 1985 बैच के अधिकारी थे।

जो 35 साल तक आईएएफस अफसर के तौर पर अपनी सेवा दी है।

वर्तमान में वह केंद्रीय उपक्रम राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) में सीएमडी के पद पर कार्यरत थे।

(Chhattisgarh)सेवानिवृत्ति होने के मौके पर उन्होंने ट्वीट कर सभी को धन्यबाद कहा।

आईएएस अधिकारी एन. बैजेंद्र कुमार छत्तीसगढ़ कैडर की वरिष्ठता सूची में सबसे ऊपर थे।

मुख्यमंत्री सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) कार्य करते हुए करीब चार वर्ष पहले वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे।

Congress ने कहा-कोल ब्लॉक मामले में सीएम ने छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान के साथ-साथ लोगों के हक़ों और हितों की बात पुरजोर तरीके से रखी थी

आईएएस अधिकारी एन. बैजेंद्र कुमार की देश के काबिल अधिकारियों में गिनती होती थी।

इमोशनल ट्वीट

रिटायर होने से कुछ देर पहले उन्होंने एक इमोशनल ट्वीट किया।

अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आईएएस में मेरी 35 वर्ष की यात्रा का आज आखिरी दिन है।

मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई,

(Chhattisgarh)उसमें मैं हमेशा भारत और भारतीयों को सर्वोपरि रखकर काम किया।

यह मेरे परिवार, सहकर्मियों और आप सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं था।

एक इमोशनल दिन, आप सभी को थैंक्स।

इन पदों पर रहे तैनात

इन पदों पर दे चुके हैं सेवा

छत्तीसगढ़ कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी एन. बैजेंद्र कुमार साल 2007 में पहली बार छत्तीसगढ़ आए थे।

यहां उन्हें सीएम रमन सिंह के एडिशनल चीफ सिकरेट्री के तौर पर कार्य किया।

इसके अलावा उन्होंने इंडस्ट्री, पावर, एनआरडीए चेयरमैन समेत कई अहम पदों पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जनसंपर्क विभाग में रिकार्ड छह साल तक वे कमिश्नर और सिकरेट्री रहे।

सीएम सचिवालय में भी नौ साल तक कार्य किया।

इससे पहले बैजेंद्र कुमार केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह के दो साल पर्सनल सिकरेट्री रहे।

वहीं, दिल्ली डेपुटेशन के दौरान वे एम्स के एडमिनिस्ट्रेटिव चीफ और सूचना प्रसारण मंत्रालय में ज्वाइंट सिकरेट्री भी रहे।

Related Articles

Back to top button