देश - विदेश

Hyderabad में अग्निकांड, बिहार में मचा कोहराम, एक ही गांव के 10 लोगों की जलकर मौत, पीएम ने जताया दुख

हैदराबाद। कबाड़ गोदाम में आग लग गई. इस हादसे में 11 मजदूरों की मौत हो गई. मरने वालों में से 10 बिहार के छपरा के आजमपुरा गांव के थे.घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के बोयागुड़ा इलाके में यह गोदाम स्थित था. जहां सुबह 4 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.गोदाम में 12 मजदूर काम करते थे. इनमें से 11 की मौत हो गई. 1 की ही जान बच पाई है. पुलिस के मुताबिक, सभी 11 मजदूरों के शव पहले फ्लोर पर मिले हैं. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.शव बुरी तरह से जल गए हैं. ऐसे में उनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.

5-5 लाख रुपए के आर्थिक मदद का ऐलान
 
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने आग की घटना में बिहार के मजदूरों की मौत पर दुख जताया. इतना ही नहीं उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने मजदूरों के शव को बिहार भेजने की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं.

PM मोदी ने जताया दुख

हैदराबाद आग हादसे में मजदूरों की मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, आग की घटना में मारे गए लोगों की खबर से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. पीएम मोदी ने हर मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. 

Related Articles

Back to top button