देश - विदेश

Maharashtra के बुलढाणा में भीषण हादसा, मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलटा, 12 ने तोड़ा दम, दुसरबीड से समृद्धि हाईवे पर काम पर लगे थे सभी, मरने वाले यूपी और बिहार के..

बुलढाणा. (Maharashtra) महाराष्ट्र से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के बुलढाणा जिले में मजदूरों को ले जा रहा वाहन पलट गया. इस हादसे में 12 मजदूरों की मौत हो गई. ज्यादातर मजदूर बिहार और उत्तर प्रदेश के थे.

जानकारी के अनुसार, मजदूर बुलढाना जिले के सिंधखेदराजा तालुका के दुसरबीड से समृद्धि हाईवे पर काम करने जा रहे थे. इस बीच हादसा ताडेगांव में हुआ.

(Maharashtra) एक अधिकारी ने बताया कि घटना सिंधखेड़ाजा मेहकर रोड पर ताडेगांव फाटा में दुसरबीद गांव के पास दोपहर करीब 12 बजे उस समय हुई जब मजदूरों को नागपुर मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे परियोजना पर काम के लिए ले जाया जा रहा था.उन्होंने कहा कि राजमार्ग परियोजना के लिए स्टील का परिवहन करने वाले वाहन में कुल 16 मजदूर सवार थे.बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया ने बताया, ‘वाहन तेज गति में था और सड़क पर एक बड़े गड्ढे के कारण पलट गया. कम से कम 12 मजदूरों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए.’

Big Breaking: नक्सलियों की कायराना करतूत, एबुंश लगाकर सर्चिंग पर निकले जवानों पर फायरिंग, ITBP के 2 जवान शहीद, AK47 हथियार समेत दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी को लूटा, आईजी ने की पुष्टि

उन्होंने बताया कि (Maharashtra) इसकी सूचना मिलने के बाद किंगगांव राजा थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. अधिकारी ने बताया कि घायलों में से कुछ को जालना जिले के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जबकि अन्य को सिंधखेड़ाजा अस्पताल में भर्ती कराया गया

Related Articles

Back to top button