देश - विदेश

Gorakhnath Temple Attack : पुलिस ने कहा- आरोपी मुर्तजा अब्बासी ने 2020 में ली थी ISIS की शपथ

लखनऊ। यूपी के गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले में गिरफ्तार अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ में आरोपी के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) से संबंध होने का खुलासा हुआ है. यूपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) के अनुसार, मुर्तजा अब्बासी ने ISIS के लिए लड़ने की शपथ ली थी और आतंकवादी संगठन के समर्थकों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा था।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि मुर्तजा ने वर्ष 2020 में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के लिए लड़ने की शपथ ली थी।

पुलिस ने कहा कि मुर्तजा अब्बासी सोशल मीडिया के जरिए आईएसआईएस आतंकवादी और प्रचार कार्यकर्ता मेहंदी मसूद के संपर्क में भी था। मेहंदी मसूद को 2014 में बैंगलोर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

यूपी पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए मुर्तजा लगातार विदेशों में आईएसआईएस के लड़ाकों और समर्थकों के संपर्क में था। पूछताछ में मुर्तजा ने खुलासा किया कि उसने इंटरनेट पर एके-47, 5-4 कार्बाइन समेत कई हथियारों के बारे में लेख पढ़े थे। मुर्तजा ने कथित तौर पर घर पर एक एयर राइफल के साथ अभ्यास किया, इस उम्मीद में कि अगर वह हथियार पर हाथ रख सकता तो हमला भी कर सकता है।

गोरखपुर मंदिर पर हमला
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में तैनात उत्तर प्रदेश प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी के जवानों पर रविवार रात एक शख्स ने हमला कर दिया था.आरोपी की पहचान केमिकल इंजीनियर अहमद मुर्तजा अब्बासी के रूप में हुई थी। जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था।

Related Articles

Back to top button