देश - विदेश

Good News: राज्य के रिटायर्ड शिक्षकों और कर्मचारियों की बढ़ी पेंशन, सरकार ने की घोषणा, जानिए कब से मिलेगा लाभ

चंडीगढ़। (Good News) हरियाणा सरकार ने एडिड कॉलेजों के रिटायर्ड स्टाफ को तोहफा देते हुए पेंशन में वृद्धि की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Khattar)  ने प्रदेश के एडिड कॉलेजों में सेवानिवृत टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ की आनरेरी पेंशन में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. (Good News)यह बढ़ोतरी हर साल होगी. इसका लाभ 1 नवंबर 2021 से मिलेगा.

बता दें कि पिछले कुछ समय से एडिड कालेजों से रिटायर्ड टीचर्स और कर्मचारी पेंशन बढ़ाने की मांग कर रहे थे. वर्तमान में रिटायर्ड प्रिंसिपल (retired principal) को 30 हजार रुपये, रिटायर्ड लेक्चरर को 25 हजार रुपये, नॉन टीचिंग क्लास-3 को 11 हजार रुपये और नॉन टीचिंग क्लास-4 को 6 हजार रुपये मासिक पेंशन (monthly pension) मिल रही है. (Good News) इन सभी की पेंशन में 5 प्रतिशत की प्रतिवर्ष की वृद्धि लागू होगी.

Chhattisgarh: 11 नगरीय निकायों में 67 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन

टीचिंग व नॉन टीचिंग कर्मचारियों को दी जा रही ऑनरेरी पेंशन

इससे पहले तक 11 मई 1998 के बाद एडिड कॉलेज से रिटायर हुए टीचिंग व नॉन टीचिंग कर्मचारियों को ही ऑनरेरी पेंशन दी जा रही थी. 1998 से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों की मांग पर मुख्यमंत्री खट्टर ने ही 1 जनवरी 1988 से 10 मई 1998 तक रिटायर हुए स्टांफ को ऑनरेरी पेंशन देने का फैसला लिया था. इससे काफी रिटायर्ड कर्मचारी लाभ उठा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button